'नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पर्याप्त दंड दे दिया है', राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कही बड़ी बात

यूपी के बांदा में गरीब कल्याण सम्मेलन में  पहुंचे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पहले भी तो देश में कई लोग हमारे देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाते थे। तब कोई बवाल नहीं करता था। इस बार क्यों बवाल किया जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 14 2022, 06:33 PM
Share this Video

बांदा: नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब यूपी की योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने इशारों इशारों में न सिर्फ नूपुर का समर्थन किया, बल्कि चित्रकार और आर्टिस्ट एमएफ हुसैन पर भी निशाना साध डाला। गरीब कल्याण सम्मेलन में  पहुंचे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पहले भी तो देश में कई लोग हमारे देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाते थे। तब कोई बवाल नहीं करता था। इस बार क्यों बवाल किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एमएफ हुसैन हमारे देवी-देवताओं के कैसे चित्र बनाते थे, ये हर कोई जानता है। तब हम लोगों ने तो कुछ नहीं कहा। अब जब नूपुर शर्मा ने कुछ नहीं कहा। अब जब नूपुर शर्मा ने कुछ कह भी दिया तो BJP ने पर्याप्त दंड दे दिया। लोगों को पुरानी बातें भी याद करनी चाहिए। 

Related Video