अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

श्रद्धालु अयोध्या की धरती पर उतरते ही खुशी से झूम उठे और लोगों ने कहा अयोध्या आकर और रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है। इन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है।  उन्होंने कहा ट्रेन इस यात्रा से भारत का गौरव और बढ़ेगा और अन्य देशों के लिए यह ट्रेन प्रेरणा स्रोत भी बनेगी यात्रियों ने ट्रेन में मिल रही सुविधाओं को अच्छा बताया।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 22 2022, 04:34 PM
Share this Video

अयोध्या: दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना हुई । 480 तीर्थ यात्रियों को 8000 किलोमीटर का सफर तय करके रामायण सर्किट के अंतर्गत पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए नेपाल देश के जनकपुर तक जाएगी। अयोध्या पहुंचने पर यूपी के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत फूल बरसा कर और माला पहना कर किया ।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे ।

श्रद्धालु अयोध्या की धरती पर उतरते ही खुशी से झूम उठे और लोगों ने कहा अयोध्या आकर और रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है। इन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है।  उन्होंने कहा ट्रेन इस यात्रा से भारत का गौरव और बढ़ेगा और अन्य देशों के लिए यह ट्रेन प्रेरणा स्रोत भी बनेगी यात्रियों ने ट्रेन में मिल रही सुविधाओं को अच्छा बताया। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा भारत सरकार और यूपी सरकार मिलकर भारत का गौरव के और संस्कृति को सुरक्षित और संवर्धित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा टूरिज्म बढ़ाने के लिए सरकार ने ट्रेन का संचालन शुरू किया है। उन्होंने कहा अयोध्या को विश्व स्तरीय सिटी बनाकर सभी सुविधाओं से लैस करने के लिए तैयारियां चल रही है।

Related Video