बारिश के बीच सीवर में जा घुसे पति-पत्नी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

मामला क्वार्सी थाना इलाके के किशनपुर तिराहे का है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी दयानंद सिंह ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ रामघाट रोड पर डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने के लिए गए थे। वहां नाला खुला हुआ था जिसमें पानी भरा होन के कारण पता ही नहीं चला और वो उसमें गिर गए। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 20 2022, 07:32 PM
Share this Video

अलीगढ़: स्कूटी पर सवार एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ पानी से भरे खुले नाले में गिर गया। ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इस मामले में अलीगढ़ नगर निगम  की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। दरअसल अलीगढ़ में एक दिन पहले जमकर बारिश हुई जिससे जगह-जगह पर जलभराव हो गया जिस कारण खुले हुए नाले का पुलिसकर्मी को अंदाजा ही नहीं लगा और वो स्कूटी पर सवार पत्नी समेत नाले में जा गिरा। आसपास के लोगों को पता चला तब कहीं जाकर दोनों लोगों को बाहर निकाला गया. ये पुलिसकर्मी डायल 112 पर तैनात है। 

मामला क्वार्सी थाना इलाके के किशनपुर तिराहे का है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी दयानंद सिंह ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ रामघाट रोड पर डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने के लिए गए थे। वहां नाला खुला हुआ था जिसमें पानी भरा होन के कारण पता ही नहीं चला और वो उसमें गिर गए। 

Related Video