डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- लखनऊ वापस आए तो हो गए तबादले
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है, सरकार में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो पीछे से चला रही हैं। 100 दिन की यही उपलब्धि है, ये वो डिप्टी सीएम है जिन्होंने सबसे ज्यादा छापा मारा, जहां जहां गए कमियां दिखी लेकिन किसी पर कार्रवाई नही की। अखिलेश ने कहा 5 साल 100 दिन की उपलब्धि ये है कि सरकार को कोई पीछे से चला रहा है।
लखनऊ: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा उठाये गए स्वास्थ्य विभाग के तबादलों पर सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम लखनऊ छोड़कर गए और जब वापस आये तो पता लगा कि उनसे बिना पूछे ही ट्रांसफर हो गए। सरकार में भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है, सरकार में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो पीछे से चला रही हैं। 100 दिन की यही उपलब्धि है, ये वो डिप्टी सीएम है जिन्होंने सबसे ज्यादा छापा मारा, जहां जहां गए कमियां दिखी लेकिन किसी पर कार्रवाई नही की। अखिलेश ने कहा 5 साल 100 दिन की उपलब्धि ये है कि सरकार को कोई पीछे से चला रहा है।