यूपी की उम्मीद: विकास के मुद्दे पर बोला युवा- 'रोजगार की बातें जुमला, तल रहे पकोड़े'
विकास के मुद्दे पर एक युवा ने CM योगी को सुनाई खूब खरी-खोटी, युवक बोला कि रोजगार की बातें जुमला हैं और युवा पकोड़े तल रहे हैं।
मथुरा: एशियानेट हिंदी की टीम ग्राउंड जीरो पर बनी हुई है। हर किसी से भावी सीएम से क्या उम्मीद है ये जाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच मथुरा के पत्रकार निर्मल ने लोगो से बात की तो विकास के मुद्दे पर एक युवा ने CM योगी को खूब खरी-खोटी सुनाई, युवक बोला कि रोजगार की बातें जुमला हैं और युवा पकोड़े तल रहे हैं। युवक बोला की सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने की। बात की स्मार्ट सिटी की। बात की डिजिटल होगा सब ।ये वादा किया लेकिन अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। देखिए और क्या कहा मथुरा की जनता ने...