यूपी की उम्मीद: बेरोजगारी में युवाओं का निकला दम, रिक्शा चलाने पर मजबूर हुए हम
एशिया न्यूज नेट हिंदी की टीम लगातार यूपी में अगले सीएम से जनता की उम्मीदें पता करने का प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में एक युवा रिक्शा चलाक ने कहा कि बीकॉम करने के बाद भी मुझको नौकरी नहीं मिली। मजबूरी में रिक्शा चलाना पड़ रहा है। युवाओं के पास रोजगार तो है लेकिन इज्जत नहीं है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जनता के मन में भी तरह-तरह के सवाल आ रहे है। सभी वर्ग के लोगों के मुद्दे अलग हैं लेकिन आने वाले मुख्यमंत्री से सभी लोग रोजगार की मांग जरूर कर रहे है। एशिया न्यूज नेट हिंदी की टीम लगातार यूपी में अगले सीएम से जनता की उम्मीदें पता करने का प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में एक युवा रिक्शा चलाक ने कहा कि बीकॉम करने के बाद भी मुझको नौकरी नहीं मिली। मजबूरी में रिक्शा चलाना पड़ रहा है। युवाओं के पास रोजगार तो है लेकिन इज्जत नहीं है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।