कुंडा से SP प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा व्यवस्था

प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं। आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई। इस हमले का आरोप सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने राजा भैया के समर्थकों पर लगा है।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 27 2022, 05:07 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज यानी रविवार को पांचवे चरण का मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाएगा। लेकिन प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं। आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई। इस हमले का आरोप सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने राजा भैया के समर्थकों पर लगा है।

बता दें कि सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र पर जा रहे थे। मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए।

किसी तरह गुलशन यादव को पुलिस ने सुरक्षित बचाया
गुलशन के समर्थकों ने सड़क पर ही गाड़ी रोक कर उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के सामने ही उसे पीटा जाता रहा। इस दौरान दूसरी तरफ खेतों की तरफ मौजूद रहे हमलावर भी भाग कर मौके की तरफ आने लगे। इस दौरान पुलिस ने लाठियां लेकर उन्हें दूर तक दौड़ाया। रास्ते में मिली तीन स्कूटी और मोटरसाइकिल पूरी से तोड़ डालीं। बाद में पुलिस किसी तरह गुलशन को लेकर आगे के लिए रवाना हुई।

भीड़ ने वाहन पर किया पथराव
मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया। हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले। बवाल की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। पुलिस अपनी सुरक्षा में गुलशन यादव को लेकर आगे जा रही थी। तभी सामने से दूसरे पक्ष का एक समर्थक आता दिखा।

पुलिस ने कही सब कुछ ठीक होने की बात
पुलिस का दावा है कि सब कुछ ठीक है और सुरक्षित मतदान चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सपा प्रत्याशी की तरफ से तहरीर दी गई है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया। हमलावर खेतों से होते हुए भाग खड़े हुए। इस बवाल की खबर पाकर मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई।

Related Video