UP Chunav 2022:केशव मौर्य ने दोहा सुनाकर विपक्ष पर बोला हमला, कहा-जाके पाँव न फटी बिवाई,वो क्या जाने पीर पराई
केशव ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-'जाके पाँव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई'
कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य सिराथू में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। केशव ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होनें कहा-'जाके पाँव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई'। उन्होनें कहा-जिन्होनें कभी कष्ट नहीं देखा उन्हें कैसे पता कष्ट क्या होता है, मैं आपके परिवार का हूं, सिराथू का हूं, मैनें मेरी मां ने बरसात में बिना घर के कष्ट झेला है, उनसे पूछिए जिनके माताओं बहनों को बरसात में छत नहीं नसीब होती। 10 मार्च को यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी BJP।हमने कभी सिराथू का शीश झुकने नहीं दिया।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।