UP Chunav 2022: AAP प्रत्याशी का BJP विधायक पर बड़ा आरोप, कहा- सड़कें चोरी कर लीं
शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने क्षेत्र में सड़कों के चोरी होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने शहर दक्षिणी से भाजपा विधायक और योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर कागजों पर सड़कों का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है।
प्रयागराज: 12 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। लेकिन चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर तेज हो गया है। शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने क्षेत्र में सड़कों के चोरी होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने शहर दक्षिणी से भाजपा विधायक और योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर कागजों पर सड़कों का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि कैबिनेट मंत्री की मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी सड़कों के निर्माण में बड़ा गोलमाल किया है। हालांकि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने.5 साल में अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को लेकर जो बुकलेट जारी की है। उसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ की लागत से सड़कों, खड़ंजे और नालियों के निर्माण का दावा किया है। वहीं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए एक 13 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जहां प्रदेश स्तर पर नौजवानों किसानों और आम जनता के लिए घोषणा पत्र जारी कर कई चुनावी वायदे किए हैं।
वहीं उसी तर्ज पर अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले वह टोल फ्री नंबर जारी करेंगे। जिस नंबर पर वे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़ सकेंगे और अगर कोई फोन कॉल आयेगी तो 24 घंटे के अंदर वे स्वयं पहुंचकर या उनके कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने दावा किया है कि इसके अलावा क्षेत्र की जनता की आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजना व विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर जो समस्याएं हैं उसके समाधान को लेकर भी हर वार्ड में एक दफ्तर खोला जाएगा और निशुल्क लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने इलाके में चोरी सड़कों का भी निर्माण कराए जाने का वायदा किया है। शहर दक्षिणी सीट से चुनाव मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने कहा है कि इस सीट पर उनकी लड़ाई किसी से नहीं है। क्योंकि क्षेत्र की जनता मौजूदा विधायक और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के कामकाज से असंतुष्ट है। उन्होंने कहा है कि जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से अपनी जीत का भी दावा किया है।