3 साल से शाहनवाज ने गोलू बनकर युवती का किया शारीरिक शोषण, जानिए किस तरह से युवक ने बनाया था प्लान

यूपी के जिले उन्नाव से लव जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है क्योंकि मुस्लिम युवक ने आधार कार्ड में हिंदू बनकर युवती को दिखाया। उसके बाद उससे संबंध बनाए और लाखों की रकम वसूल की। इतना ही नहीं पांच माह का गर्भपात भी युवक ने कराया।

| Updated : Sep 09 2022, 12:39 PM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में लव जिहाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर लखनऊ जिले की मलिहाबाद तहसील के एक गांव निवासी युवती ने हसनगंज कोतवाली में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवक हिंदू बनकर 3 साल से लगातार यौन शोषण करता चला आ रहा है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ युवती ने हसनगंज कोतवाली पहुंचकर शिकायत पत्र दिया है। आरोप है कि जिले उन्नाव के नगर पंचायत मोहान के एक मुस्लिम युवक शाहनवाज पुत्र अबरार कबाड़ी ने गोलू वर्मा पुत्र भगवान दिन वर्मा बनकर 3 वर्ष पूर्व शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा कर लगातार शारीरिक और आर्थिक शोषण करता चला आ रहा था। इस दौरान शाहनवाज ने युवती से ₹210000 भी शादी के नाम पर वसूल किए यही नहीं पीड़ित के मुताबिक शाहनवाज ने अपना आधार कार्ड भी हिंदू गोलू वर्मा के नाम से बनवा रखा है, उसी आधार को दिखा कर युवती का शोषण करता चला आ रहा था। युवती के मुताबिक मोहान चौकी से लेकर हसनगंज कोतवाली तक दर्जनों चक्कर लगा चुकी है, फिर भी न्याय मिलने की आस अभी तक नहीं मिल सकी है।

Related Video