दो पक्षों में मारपीट के दौरान लात घूंसों के साथ जमकर चली बेल्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यूपी के जिले उन्नाव में दो पक्षों में मारपीट के दौरान लात घूंसों के साथ जमकर बेल्ट भी चली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ युवक महिला से अभद्रता कर रहे थे और लोगों के मना करने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। 

| Updated : Aug 17 2022, 02:11 PM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ युवकों ने एक युवक की जमकर लात घूंसों से पिटाई के बाद उसे बेल्टों से पीट कर अधमरा कर दिया। इस घटना का स्थानीय किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस के घटनास्थल पर पहुँचने पर सभी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस अब झगड़ा करने वालों की तलाश कर रही है। शहर के सदर क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी के अंतर्गत कब्बाखेड़ा गांव में दो पक्षों में मारपीट व बेल्ट से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कार सवार कुछ युवक एक महिला से अभद्रता कर रहे थे। 

कुछ लोगों के टोकने पर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। एक मिनट सोलह सेंकेड के वायरल वीडियो में एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक दूसरे पर जमकर बेल्ट व लात घूसों से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट दौरान लोग तमाशीन बने रहे। इस दौरान एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया। मारपीट की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जब तक पहुंचती आरोपित व पीटे गए लोग मौके से निकल गए। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Video