महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला सिपाही हुआ गिरफ्तार, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने पीड़िता से की मुलाकात 

उन्नाव जनपद में महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला सिपाही सलाखों के पीछे पहुंच गया है। इस बीच आईजी रेंज लखनऊ ने भी उन्नाव पहुंचकर पीड़िता से बात की।

| Updated : Aug 23 2022, 02:15 PM
Share this Video

उन्नाव में बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। 9 सेकेंड की वायरल हो रही इस वीडियो में सिपाही द्वारा महिला से अश्लील हरकत की जा रही थी। इस मामले में आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पुलिस ने महिला की तलाश कर उसकी तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 
आपको बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी दीपचंद्र का था। वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की जमकर किरकिरी हुई मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के संज्ञान में आया तो जांच पड़ताल कर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इस बीच पीड़िता से मुलाकात कर आईजी रेंज ने भी उससे बातचीत की है। 

Related Video