11 फरवरी 2022: हिजाब विवाद के साथ यूपी में तूल पकड़ रहा उन्नाव मामला, देखिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी खबरें

उन्नाव की घटना पर केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि 'क्या यही नई सपा है?' उन्होने कहा कि जब पीड़िता की मां सपा नेता पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी। तब अखिलेश यादव उसे अपने सुरक्षाकर्मियों से दूर करा दिया था।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 11 2022, 06:04 PM
Share this Video

 प्रियंका गांधी ने कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब मामले पर बयान को लेकर व‍िवादों में हैं। उनके बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग बयान देने से पहले सोचते नहीं हैं। स्कूल कॉलेज अनुशासन से चलते हैं, उन्होंने कहा कि ये बिना सोचे समझे दिए गए बयान हैं। 2104 से 22 तक सभी चुनाव ये लोग हारे हैं, कभी बिकनी कभी हिजाब की बात करते है।

3- उन्नाव की घटना पर केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि 'क्या यही नई सपा है?' उन्होने कहा कि जब पीड़िता की मां सपा नेता पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी। तब अखिलेश यादव उसे अपने सुरक्षाकर्मियों से दूर करा दिया था।

4- फर्रुखाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ० सुबोध यादव ने सीएम योगी को बताया जालिम उत्पाती बाबा और बेलगाम घोड़ा, आपको बता दें 20 फरवरी को जनपद फर्रुखाबाद में तीसरे चरण का विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर के राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वही अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने डॉ जितेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।

5- उन्नाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता और पूर्व मंत्री के बेटे की करतूत ने चुनाव के बीच अखिलेश की पार्टी को असहज कर दिया है। आरोप है कि सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने ना सिर्फ एक दलित बेटी का अपहरण किया, बल्कि हत्या कर लाश को शौचालय के टैंक में दफना दिया। 

6- 2 महीने बाद गुरुवार को लड़की की लाश मिलने पर सियासत तेज हो गई है। मायावती ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए सरकार के सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, ''उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।'' 

7- सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद में अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का भगवा रंग पर कहना है कि हमें भगवा से कोई आपत्ति नहीं हो सकती अगर कोई चाहे तो मुझे भी भगवा उड़ा दे मुझे कोई आपत्ति नहीं हो सकती। 

8- कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुए हिजाब विवाद का असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम को प्रयागराज में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सड़कों पर उतर स्कूलों में हिजाब पहनने का समर्थन किया। शहर के अटाला इलाके में इकट्ठा हुईं महिलाओं ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है।

9- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में कहा कि 10 मार्च का परिणाम साफ हो चुका है। भाजपा की हवा खराब है और भाजपा का सफाया होने वाला है। अखिलेश ने कहा कि रामपुर में बिना आजम खां के हमारा चुनाव चल रहा है। वो झूठे मुकदमों में जेल में हैं। उनके ऊपर पेड़ चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, शराब की बोतल चोरी का मुकदमा दर्ज है। 

10- अखिलेश यादव ने रामपुर में कहा कि यह सरकार अन्यायी सरकार है। झूठी सरकार है। इनके नेता झूठे हैं। बड़े नेताओं ने तो पहले छोटे नेता को पैदल कर दिया था। इसके बाद जब छोटे नेता को गुस्सा आया तो उसने एक उप मुख्यमंत्री को स्टूल पर बैठा दिया। फिर और गुस्सा आया तो घोषणापत्र से फोटो भी हटा दी।

Related Video