दलित युवती की मौत के बाद युवक ने लगाई फांसी, घर से दूर आम के पेड़ पर लटका मिला शव

यूपी के जिले उन्नाव में युवती की मौत के 12 घंटे बाद पड़ोसी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर से दूर आम के पेड़ में लटका मिला। इसकी सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

| Updated : Aug 24 2022, 11:53 AM
Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में दलित युवती का शव जंगल में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। उसके 12 घंटे बाद ही पड़ोस के युवक ने फांसी लगाकर जान देने से सनसनी फैल गई है। युवती और युवक की मौत के बाद से पूरे गांव में पुलिस बल तैनात किया है। युवक का शव युवती के घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर आम के पेड़ में लटका मिला। दोनों की मौत से ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह मामला शहर के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरियारी गांव का है। 

Related Video