शिक्षक की भूमिका में BHU पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बच्चों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर किया स्वागत
अनुराग ठाकुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच एक शिक्षक की भूमिका में पहुंचे थे। उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीकर की तरह छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे एक खिलाड़ी मैदान में खुद को खड़ा कर पाता है।
वाराणसी: गुरुवार को वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे अनुराग ठाकुर ने बच्चों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीएचयू के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के छात्रों के बीच पहुंचे और शिक्षा व खेल से जुड़े मुद्दों पर उनसे चर्चा की। इस दौरान सबसे खास बात यह लगी कि अनुराग ठाकुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच एक शिक्षक की भूमिका में पहुंचे थे। उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीकर की तरह छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे एक खिलाड़ी मैदान में खुद को खड़ा कर पाता है। इसके साथ ही उन्होंने फिट इंडिया के तहत हुए सरकार के कामों को भी लोगों के बीच रखा। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने अनुराग ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया।