उत्तरकाशी के नगरपालिका बड़कोट में भारी बारिश, लोगों के घर में घुसा पानी, पत्थर आने से मार्ग हुआ बंद
भारी बारिश के चलते तहसील बड़कोट के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट के घरों में सड़क का पानी घुस गया और जगह-जगह सड़कों में मलबा आ गया है। वहीं न्याय पंचायत तियां के खाबला गांव में भारी मलबे ने कहीं छानियों-घरों को नुकसान हुआ है।
देहरादून: उत्तरकाशी के नगरपालिका बड़कोट में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। यमुना घाटी के न्याय पंचायत तियां खाबला गांव में भारी बारिश हुई, जलभराव के बाद मलबा जमा, भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में यमुनोत्री एनएच-134 ओजरी डाबर कोट के पास भारी मलबा व पत्थर आने से मार्ग हुआ बंद, सड़क के दोनों तरफ कई वाहन फंसे एनएच के कर्मचारी मार्ग खोलने में जुटे।
भारी बारिश के चलते तहसील बड़कोट के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट के घरों में सड़क का पानी घुस गया और जगह-जगह सड़कों में मलबा आ गया है। वहीं न्याय पंचायत तियां के खाबला गांव में भारी मलबे ने कहीं छानियों-घरों को नुकसान हुआ है। मोरी क्षेत्र से भी बाजार सहित कई गांवों में पानी व मलबा घुसने से नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुछ वाहन को भारी बारिश से आए मलबे से नुकसान की खबर है. खुद बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष नगर क्षेत्र में मौके पर पहुँची हुई है।