मंदिर से टकराई भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्राली, हादसे में चालक और हेल्पर की मौत

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव में देर रात भूसा लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क किनारे बने मंदिर के गेट से जा टकराई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि मन्दिर का सीमेंटेड गेट ट्रैक्टर के ऊपर भरभरा कर गिर पड़ा जिसमे ट्रैक्टर चालक और हेल्पर दोनों दब गए।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 08 2022, 01:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव में देर रात भूसा लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क किनारे बने मंदिर के गेट से जा टकराई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि मन्दिर का सीमेंटेड गेट ट्रैक्टर के ऊपर भरभरा कर गिर पड़ा जिसमे ट्रैक्टर चालक और हेल्पर दोनों दब गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आनन-फानन में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। आपको बता दें कि परास गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रामबाबू कुरील (38) और हेल्पर छोटका (35) आधे घंटे के ऊपर तक मलबे में दबे रहे। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक रामबाबू कुरील और हेल्पर महेश उर्फ छोटका की दर्दनाक मौत हो चुकी थी हालांकि पुष्टि करने के लिए दोनो को अस्पताल भी ले जाया गया जहां दोनो की मौत की पुष्टि कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को खबर कर दी साथ ही जांच में जुट गई है।

Related Video