'बीच सड़क पर रोककर तेजाब फेंकने की धमकी देते हैं शोहदे', तंग आकर युवती ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती से उसके पड़ोस के ही रहने वाले रामानंद शर्मा के बेटे अजय शर्मा व विजय शर्मा छेड़खानी व कमेंट पास करते हैं। जिसके बाद से परेशान पीड़ित युवती थाने, डीसीपी साउथ कार्यालय और कमिश्नर के यहां चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है। इसी के चलते पीड़ित युवती ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

Share this Video

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से किए जा रहे महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावों के बीच यूपी के कानपुर जिले से इन दावों और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करने वाला एकत बड़ा मामला सामने आया। कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती से उसके पड़ोस के ही रहने वाले रामानंद शर्मा के बेटे अजय शर्मा व विजय शर्मा छेड़खानी व कमेंट पास करते हैं। जिस से परेशान युवती ने पहले बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज न होकर फॉर्मेलिटी के तौर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसके बाद से आरोपी अजय शर्मा व विजय शर्मा के हौसले और बुलंद हो गए हाल ही में बीते दिनों पीड़ित युवती को पैदल घर जाते देख अजय शर्मा व विजय शर्मा ने अपने साथियों साथ उससे छेड़खानी करी व उसके ऊपर कट्टा तान दिया। साथ ही दोबारा मुकदमा लिखवाया तो तेजाब फेंकने की भी धमकी दी। जिसके बाद से परेशान पीड़ित युवती थाने, डीसीपी साउथ कार्यालय और कमिश्नर के यहां चक्कर लगा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है।जिसके चलते पीड़ित युवती ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Video