यूपी की उम्‍मीद: अगले सीएम से लखनऊ के लोगों की ये चार बड़ी उम्मीदें, इनको बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

हमने दो प्रमुख सवाल यूपी के लोगों से पूछे  कि यूपी में अगला सीएम किसको बनना चाहिए और  आपको सरकार से क्या उम्मीदें हैं।  जिसमें से ज्यादातर लोगों ने यूपी  में बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या बताया। इस दौरान युवाओं ने तो यहां तक बोल दिया कि हमको धर्म के नाम पर राजनीति नहीं चाहिए रोजगार चाहिए। वहीं कुछ अन्य लोगों ने भुखमरी, शिक्षा और हेल्थ को सबसे बड़ी समस्या माना है। यूपी में किसको सीएम बनना चाहिए इसपर भी लोगों ने अपनी पसंद बताई है। देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

| Updated : Jan 31 2022, 07:12 PM
Share this Video

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं ऐसे में लोग मतदान करने से पहले मौजूदा और आने वाली सरकार से तमाम तरह की उम्मीदें लगा रहे हैं। इसी के चलते एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम ने छात्र, श‍िक्षक, व्‍यापारी, मजदूर, साधु संत, घरेलू मह‍िला, कामकाजी मह‍िला और अन्य वर्ग के लोगों से जानने की कोशिश की। जिसमें हमने प्रमुख सवाल यूपी के लोगों से पूछा कि यूपी में अगला सीएम किसको बनना चाहिए? जवाब आया- अभी तो मामला फिफ्टी- फिफ्टी है। एक भाईसाहब ने कहा- मैं सीएम बना तो सबसे पहले पूर्वाचंल का बंटवारा कर दूंगा। एक ने तो योगी-अखिलेश-माया और प्रियंका को साइड में करके एक नये सीएम फेस का नाम बता डाला। देखिए क्या कहती है लखनऊ की जनता...

Related Video