घने जंगलों से बाहर निकलकर सपा नेता की गाड़ी के आगे आया बाघ

 सपा नेता ने अपनी कार को दूर ही रोक दिया। बाघों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। सपा नेता विजयपाल विक्की का कहना है कि बाघों का जोडा खटीमा मार्ग पर घूम रहा था। कुछ ही देर में दोनों जंगल चले गए।
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 23 2021, 02:40 PM
Share this Video

पीलीभीत: पीलीभीत खटीमा मार्ग पर अचानक बाघ के स्वच्छंद यहां वहां घूमने फिरने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। खटीमा मार्ग बाघों को काफी रास आ रहा है। यहां अक्सर बाघों के दीदार हो रहे हैं तो आसपास के लोगों में दशहत भी है। इधर, खटीमा मार्ग पर चहल कदमी कर रहे बाघों का जोडा अचानक सपा नेता विजयपाल पाल विक्की (Vijay pal vikki) की कार के सामने आ गया। जोड़े को देखकर सपा नेता (SP Leader)ने अपनी कार को दूर ही रोक दिया। बाघों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। सपा नेता विजयपाल विक्की का कहना है कि बाघों का जोडा खटीमा मार्ग पर घूम रहा था। कुछ ही देर में दोनों जंगल चले गए।

बाघ के जोड़े के कारण रूका आवागमन
खटीमा मार्ग पर बाघ का एक जोड़ा सड़क पर आ गया। बाघों को देखकर कुछ देर के लिए आवागमन रुक गया। हालांकि बाद में बाघों के जंगल में जाने पर यातायात सुचारू हो गया। राहगीर अपने गंतव्य को रवाना हुए। इसी दौरान किसी ने वीडियो क्लिप बनाई जो वायरल की गई है।

घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। नगर निवासी और प्रांतीय युवा व्यापारी नेता विजयपाल विक्की ने बताया कि चुनाव के संबंध में खटीमा जा रहे थे। जंगल में बाघ का जोड़ा अचानक सड़क पर आ गया। कुछ देर घूमने के बाद बाघ और बाघिन एक-एक कर जंगल में चले गए। इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ।

Related Video