काशी विश्वनाथ धाम में मनाया गया रंगभरी एकादशी का पर्व, हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
शिव की नगरी काशी में आज रंगभरी एकादशी और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज के दिन बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गवना करा काशी लाएं थे । रंगभरी एकादशी के दिन शिवभक्त जगत के नाथ बाबा विश्वनाथ और देवी पार्वती के गौना का उत्सव मनाते हैं।
वाराणसी: शिव की नगरी काशी में आज रंगभरी एकादशी और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज के दिन बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गवना करा काशी लाएं थे । रंगभरी एकादशी के दिन शिवभक्त जगत के नाथ बाबा विश्वनाथ और देवी पार्वती के गौना का उत्सव मनाते हैं। बाबा विश्वनाथ आज माता पार्वती और श्रीगणेश के साथ टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास से गलियों से होते हुए अपने स्वर्णमयी दरबार के लिए निकलें। बाबा की आगवानी को आतुर उनके भक्त काशी की गलियों में उनके साथ अबीर और गुलाल की होली खेलते दिखे । इसी के साथ आज से ही काशी का माहौल होलीमय हो जाएगा।