15 फरवरी 2022: तमिलनाडु की घटना का यूपी में विरोध, अखिलेश ने CM योगी पर किया वार, देखिए UP चुनाव की खास खबरें
उन्नाव माखी रेप कांड से जुड़ी पीड़िता ने अपना एक वीडियो जारी किया है। जारी वीडियो में पीड़िता ने कहा कि उन्नाव सदर से बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह न मेरे गवाह हैं और न ही मेरे पैरोकार हैं। इसके साथ ही पीड़िता ने बीएसपी प्रत्याशी पर चुनाव में सीआरपीएफ सुरक्षा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
1- रायबरेली दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान पर एक बार फिर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण की हवा सपा के पक्ष में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं। गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है।
2- उन्नाव माखी रेप कांड से जुड़ी पीड़िता ने अपना एक वीडियो जारी किया है। जारी वीडियो में पीड़िता ने कहा कि उन्नाव सदर से बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह न मेरे गवाह हैं और न ही मेरे पैरोकार हैं। इसके साथ ही पीड़िता ने बीएसपी प्रत्याशी पर चुनाव में सीआरपीएफ सुरक्षा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
3- फर्रुखाबाद पहुंचे केशव मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश राशन नहीं भाषण देकर चले जाते, जिन्हें दर्द का ही नहीं मालूम होता वो दर्द क्या दूर करेगा। समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जमीन कब्जा करने का काम किया है। आपने कमल खिलाया हमने बुलडोजर चलाया। उन्होने कहा कि 300 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतने जा रही है।
4- वाराणसी में BHU के सिंह द्वार पर ABVP के कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन तमिलनाडु के तंजावुर में धर्म परिवर्तन के मामले का विरोध करने के साथ तमिलनाडु सरकार द्वारा ABVP की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए किया गया।
5- सोमवार को वाराणसी में बेटे के नामांकन में पहुंचे ओम प्रकाश राजभर का वकीलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर नारेबाजी के साथ विरोध हुआ। वाराणसी के कचहरी परिसर में हुई नारेबाजी को लेकर अज्ञात वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि कचहरी चौकी इंचार्ज की शिकायत पर धारा संख्या 188 व 504 में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
6- भारी विरोध के बाद ओम प्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा था कि काले कोट के अंदर गुंडे बैठे हुए हैं। ओपी राजभर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि" जैसी करनी वैसी भरनी, ओमप्रकाश राजभर लगातार विवादित बातें कहकर लोगों की भावनाएं भड़काते हैं इसलिए उनका विरोध हुआ। लेकिन अधिवक्ता समाज को काले कोट वाला गुंडा कहना निंदनीय है। सुभासपा और सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"
7- शाहजहांपुर में कल वोटिंग के दौरान फर्जी वोट डालने को लेकर सपा और बीजेपी के बूथ एजेंट में आपसी विवाद हुआ। जिसके बाद सपा के बूथ एजेंट की गोली मार कर हत्या कर दी गई। शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से जुड़ा देर रात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ उपद्रवी सपा प्रत्याशी के घर पर पथराव और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
8- यूपी चुनाव के बीच एक बार फिर मथुरा का मुद्दा गर्म हो सकता है। कासगंज पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी को कहती है वह करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा का विकास होगा। उन्होंने कहा कि दिव्य अयोध्या का निर्माण और विकास कार्य लगातार जारी है। इस विकास से मथुरा पीछे कैसे रह सकता है।
9- बीते 3 फरवरी को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह बरामदगी दोनों आरोपियों को 24 घंटे की रिमांड पर लेने के बाद कि गयी। इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर मिले मोबाइल से कई बड़े सुराख भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
10- लखीमपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत एक बार फिर सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि किसान हर आम आदमी महंगाई से परेशान है। अब हिजाब नहीं सरकार से हिसाब होगा। उन्होंने कहा कि तिकुनिया मामले में मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी की मांग करते रहेंगे। साथ ही उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे और किसानों को इंसाफ दिलाएंगे।