कुलपति आवास का शुद्धिकरण करने पहुंचे BHU के छात्र, मुंडन कराते हुए बताई विरोध की असल वजह

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इन दिनों इफ्तार पार्टी के बाद से ही विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीएचयू महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार और परिसर की दीवारों पर जाति विशेष को लेकर टिप्पणी लिखने का विरोध शुक्रवार को भी हुआ। छात्रों ने वीसी आवास पहुंचकर वहां गेट पर गंगाजल छिड़का।
 

| Published : Apr 30 2022, 12:50 PM IST
Share this Video

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इन दिनों इफ्तार पार्टी के बाद से ही विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीएचयू महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार और परिसर की दीवारों पर जाति विशेष को लेकर टिप्पणी लिखने का विरोध शुक्रवार को भी हुआ। छात्रों ने वीसी आवास पहुंचकर वहां गेट पर गंगाजल छिड़का।

इसके साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज होकर मुंडन भी कराया। महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद छात्रों ने कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया था। इसके अगले दिन बृहस्पतिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो जाएगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

Related Video