उन्नाव में पुल निर्माण को लेकर अनशन जारी, बजट पास होने के बाद ग्रामीणों को सता रहा ये डर 

यूपी के उन्नाव में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से लगातार अनशन जारी है। बजट पास होने के बाद भी ग्रामीणों को डर सता रहा है कि पुल का निर्माण कहीं और करवाया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 22 2022, 12:39 PM
Share this Video

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में ग्रामीणों की ओर से अनशन किया जा रहा है। उन्नाव हरदोई बॉर्डर पर नदी मल्हा घाट पर ग्रामीण पक्के पुल के निर्माण के लिए पिछले कई वर्षों से प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और सई नदी पुल के निर्माण के लिए 9 करोड़ 80 लाख रुपए का बजट पास हुआ। उसके बाद उस पुल का निर्माण ना करा कर दूसरे स्थान पर सर्वे किया जा रहा है। मल्हार घाट पर पक्के पुल का निर्माण ना होने से लाखों की जनसंख्या प्रभावित होती है। लोगों को 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 30 किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ता है। यह तो एक साथ दो जिलों को जोड़ता है उन्नाव हरदोई जिसमें प्रमुख हैं।

ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की माने तो जनहित में सांसद अशोक रावत के प्रयास से पुल प्रस्तावित किया गया था। जिसे नाबार्ड योजना के तहत स्वीकृत किया जा चुका है। पुल निर्माण के लिए 9 करोड़ 80 लाख रुपए का बजट भी पास किया जा चुका है। उसके बावजूद राजनीतिक साजिशों ने इस पुल के निर्माण के लिए आए बजट को कहीं दूसरी जगह लगाने के प्रयास में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अब इस पुल की जगह गोरिया कला ग्राम के उंघस घाट पर पुल बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जिस स्थान को दिखाकर बजट पास हुआ है उस स्थान को बदलने के प्रयास से नाराज ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Related Video