मंदिर परिसर भेजी जा रहीं राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गईं शिलाएं, तैयारियों को जोर दे रहा ट्रस्ट
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक 2 दिनों में 30 ट्राली में लगभग 30 हजार शिलाएं परिसर पहुंच चुकी है। अन्य को भी ले जाने का क्रम जारी है। अब राम मंदिर ट्रस्ट मंदिर तय करेगा कि इन्हें परिसर में कहां समायोजित किया जाए।
अयोध्या: देश ही नही विदेशों से मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा भेजी गई श्रीराम शिलाएं (ईंट) तीन दशक बाद राममंदिर परिसर ले जाने का काम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुरू कर दिया है। अभी तक ये शिलाएं मंदिर निर्माण न्यास कार्यशाला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी गई थी। जगह-जगह से आई शिलाएं अलग- अलग ढांचे में ढली है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक 2 दिनों में 30 ट्राली में लगभग 30 हजार शिलाएं परिसर पहुंच चुकी है। अन्य को भी ले जाने का क्रम जारी है। अब राम मंदिर ट्रस्ट मंदिर तय करेगा कि इन्हें परिसर में कहां समायोजित किया जाए। उन्होंने बताया 1989 में पूरे देश भर में वीएचपी ने मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन का आयोजन किया था।