हरदोई में बाइक टकराने के बाद दो समुदायों में पथराव और फायरिंग, हिंदू महिला ने लगाए गंभीर आरोप 

यूपी के हरदोई में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में हिंदू परिवार के साथ न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि पथराव और फायरिंग भी की गई। पीड़ित हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर मे घुस कर इस घटना को अंजाम दिया गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Aug 11 2022, 01:06 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो बाइक के आपस में टकराने के बाद दो समुदायों के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी और सरेआम तमंचे लहराए जाने लगे। हालात ऐसे हो गए कि कई थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी। आरोप है कि बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में हिंदू परिवार के साथ न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि पथराव किया गया और फायरिंग भी की। पीड़ित हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर मे घुस कर मुस्लिम धर्म के दो युवकों ने तमंचे के बल पर उसके व उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की और विरोध करने पर फायरिंग भी की। हालांकि गनीमत रही की कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। 

महिला का आरोप है कि शिकायत लेकर थाने पर पहुंचने से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने उसके घर पर पथराव किया। हालांकि, आसपास के लोगों को एकजुट होते देख मुस्लिम समुदाय के युवक मोहल्ले में तमंचा लहराते हुए निकल गए। फिलहाल, किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। इस बीच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Video