BJP प्रत्याशी के काफिले के सामने पहुंचे सपा समर्थक, लगाए अखिलेश जिंदाबाद के नारे

काफिले के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा के काफिले के सामने सपा समर्थक आ गए और जोर-जोर से  काफिले को रोकते हुए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। 

| Updated : Feb 03 2022, 01:08 PM
Share this Video

एटा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की 403 सीटों पर वहां के घोषित प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार को जोड़ देते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में कई सीटों पर प्रत्याशियों को भारी विरोध भी झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ यूपी के एटा जिले में देखने को मिला, जहां अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा के काफिले के सामने सपा समर्थक आ गए और जोर-जोर से  काफिले को रोकते हुए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों और सपा समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी का जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया। भारी विरोध होता देख प्रत्याशी विपिन वर्मा को मौके से निकलना पड़ा।

Related Video