यूपी चुनावः मुलायम की सुरक्षा में तैनात SP सिंह बघेल से मिलेगी अखिलेश यादव को चुनौती?
1989 में मुलायम सिंह यादव के सीएम बनने के बाद बघेल उनकी सुरक्षा में शामिल हो गए। निडरता, मेहनत औऱ ईमानदारी के बल पर ही उन्होंने मुलायाम सिंह यादव का दिल जीत लिया था। मुलायम ने उनको जलेसर सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर 1998 में पहली बार उतारा। बघेल ने यहां से जीत दर्ज की।
करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने केंद्रीय राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने नामांकन किया। एसपी सिंह बघेल कभी यूपी के तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा में तैनात रहे थे और उन्होंने 1998 में पहला चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वह मौजूदा समय में आगरा से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट का भी हिस्सा हैं। 1989 में मुलायम सिंह यादव के सीएम बनने के बाद बघेल उनकी सुरक्षा में शामिल हो गए। निडरता, मेहनत औऱ ईमानदारी के बल पर ही उन्होंने मुलायाम सिंह यादव का दिल जीत लिया था। मुलायम ने उनको जलेसर सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर 1998 में पहली बार उतारा। बघेल ने यहां से जीत दर्ज की।