SP-RLD गठबंधन प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार में नचवाया घोड़ा, खुद-ब-खुद इकट्ठा होने लगी भीड़
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट पर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशीअवतार सिंह भड़ाना भी रोचक तरीका अपना रहे हैं।
अवतार सिंह भड़ाना के चुनाव प्रचार के दौरान घोड़ों को नचाया जा रहा है। घोड़े डीजे की धुन और ढोल की थाप पर नाचते हैं तो लोगों की भीड़ अनायास ही लग जाती है। अवतार सिंह भड़ाना इसी भीड़ में लोगों से वोट मांग रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने जानवरों के इस्तेमाल या प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है।
आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज
गणतंत्र दिवस पर विधानसभा क्षेत्र के अस्तौली गांव में डीजे के साथ चुनाव प्रचार करने और जुलूस निकालने पर अवतार सिंह भड़ाना और उनके 250 समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता और कोरोना महामारी के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अवतार सिंह भड़ाना पर नोटों की वर्षा हो रही थी।