EVM में हेरफेर के डर से स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे सपा नेता, अलग अलग शिफ्ट में रहकर की जा रही निगरानी

प्रयागराज की 12 विधान सभा के चुनाव में खड़े  नेताओ की किस्मत EVM में बंद है सभी बूथों की EVM को मुंडेरा मंडी के मतगड़ना स्थल पर रखी गई है। EVM में हेर फेर की असंका के चलते समाज वादी पार्टी के नेता स्ट्रांग रूम के बाहर चौकीदारी कर रहे है, चाहे दिन हो या रात सपा का हर नेता अलग अलग शिफ्ट में EVM की निगरानी करता है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 06 2022, 01:18 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज की 12 विधानसभा के चुनाव में खड़े  नेताओ की किस्मत EVM में बंद है सभी बूथों की EVM को मुंडेरा मंडी के मतगड़ना स्थल पर रखी गई है। EVM में हेर फेर की असंका के चलते समाज वादी पार्टी के नेता स्ट्रांग रूम के बाहर चौकीदारी कर रहे है, चाहे दिन हो या रात सपा का हर नेता अलग अलग शिफ्ट में EVM की निगरानी करता है। स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर किले जैसी सुरक्षा केंद्रीय फोर्स कर रही है लेकिन फिर सपा के लोग हर पल निगरानी रख रहे।

वोट की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने लगभग अपनी तैयारी पूरी कर ली है,EVM से वोट की गिनती कैसे की जाएगी कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है ,अलग अलग विधान सभा की मतगड़ना अलग अलग चक्रों में होगी कुछ विधान सभा का राउंड कम होगा तो कुछ का राउंड ज़्यदा होगा, वोट की गिनती कैंमरे की नज़र में होगी और एक राउंड कम्प्लीट होने पर एलाउंस किया जाएगा, समाज वादी पार्टी की शहर पश्चिम की प्रत्याशी ऋचा सिंह लगातार चुनाव आयोग से स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा बढ़ाने और CCTV व डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए चुनाव आयोग से लगातार संपर्क कर रही है। ऋचा सिंह का कहना है की प्रयागराज में तीन तीन मंत्री है इस लिहाज से किसी भी असंका से इनकार नही किया जा सकता।

Related Video