पाकिस्तान ने लांघी Red Line! LoC पर की गोलीबारी के बाद फुल एक्शन के मूड में भारत
पाकिस्तान लगातार छठे दिन LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बुधवार रात को इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी फायरिंग की गई। भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान बुरी तरह से घबराया हुआ है। बौखलाया पाकिस्तान लगातार LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाक ने लगातार छठे दिन नापाक हरकत की है। पाकिस्तान पहले LoC पर गोलीबारी कर रहा था, लेकिन बुधवार रात को इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की है। वहीं, भारतीय सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत फुल एक्शन के मूड में है। आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए प्लानिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए कई बैठकों की अध्यक्षता कर रहे है।