टिकट न मिलने पर छलका सपा नेता सतीश प्रेमी का दर्द, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप


बता दें कि सपा नेता सतीश प्रेमी चंदौसी विधानसभा से टिकट की दावेदारी काफी लंबे समय से कर रहे थे। सतीश प्रेमी के साथ-साथ विमलेश कुमारी और बलवंत सिंह भी टिकट के लिए लखनऊ के चक्कर लगा रहे थे। रविवार को पार्टी की तरफ से चंदौसी सीट से विमलेश कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी से निराश होकर सतीश प्रेमी ने पार्टी को निशाने पर लिया।

| Updated : Jan 24 2022, 04:20 PM
Share this Video

संभल: चंदौसी विधानसभा से टिकट न मिलने पर सपा नेता सतीश प्रेमी फफक-फफक कर रो पड़े। लखनऊ से लौटते समय उन्होंने अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस पार्टी में ईमानदारी से रहा, उसमें पैसे की और अय्याशी के संसाधनों की कदर थी, लेकिन मैंने जीवन भर न ही अय्याशी के संसाधन इकट्ठा किए और न ही पैसा कमाया। इसलिए मेरा टिकट काट दिया गया।

बता दें कि सपा नेता सतीश प्रेमी चंदौसी विधानसभा से टिकट की दावेदारी काफी लंबे समय से कर रहे थे। सतीश प्रेमी के साथ-साथ विमलेश कुमारी और बलवंत सिंह भी टिकट के लिए लखनऊ के चक्कर लगा रहे थे। रविवार को पार्टी की तरफ से चंदौसी सीट से विमलेश कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी से निराश होकर सतीश प्रेमी ने पार्टी को निशाने पर लिया।

Related Video