यूपी की बेटी ने मासूमियत से गाया नेहा राठौर का गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
अक्सर सोशल साइट्स पर कविताएं देखती रहती हैं और यह नेहा सिंह राठौर की कविताओं का पॉपुलर के देख उसको कॉपी करके अपना ही एक वीडियो बना डाला।
प्रयागराज के करेली के रहने वाले महबूब उस्मानी की सबसे छोटी बेटी इन दोनों कोविड-19 काल के दौरान सोशल मीडिया के टच में इस कदर आ गई। कि अक्सर सोशल साइट्स पर कविताएं देखती रहती हैं और यह नेहा सिंह राठौर की कविताओं का पॉपुलर के देख उसको कॉपी करके अपना ही एक वीडियो बना डाला। हालांकि क्लास थ्री में पढ़ने वाली प्रयागराज की बेटी नेहा सिंह राठौर की कविता को अपने अंदाज में कॉपी किया है जिसने सोशल मीडिया पर अच्छी जगह बना ली है। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद अंतिम की पंक्तियों पर जमकर मुस्कुराता है और बेटी की तारीफ करता है।