अपने ही घर पर BJP का झंडा देख रोने लगे सपा प्रत्याशी, रोड शो के दौरान हुए बेहोश

दरअसल अभी हफ्ता भर भी नही हुआ कि बीजेपी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को सपा प्रत्याशी नारद राय के सगे भाई वशिष्ठ राय ने न केवल समर्थन दिया बल्कि पैतृक गांव पर स्थित घर के ऊपर बीजेपी का झंडा लहरा दिया।भाषण देते समय उक्त घर के ऊपर झंडा भी दिख रहा है। और सोमवार को एसपी प्रत्याशी नारद राय भी बोलते हुए कि घर में आग लगाया जा रहा है तथा रो पड़े माइक हाथ से छूट रहा है। जरा गौर से देखिए। जो तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 22 2022, 04:03 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बलिया: यूपी में चुनाव शुरू हो चुका है। वहीं बलिया छठवां चरण में 3 मार्च को मतदान होगा। लेकिन प्रत्याशियों की नुक्कड़ सभा के दौरान भावुकता की तस्वीरें सामने आ रहीं। सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी नारद राय टांडी में भ्रमण के दौरान अपने पैतृक गांव मुबारकपुर में वाहन पर नुक्कड़ सभा करते समय अचानक भावुक होकर रोते हुए गिर पड़े। दरअसल अभी हफ्ता भर भी नही हुआ कि बीजेपी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को सपा प्रत्याशी नारद राय के सगे भाई वशिष्ठ राय ने न केवल समर्थन दिया बल्कि पैतृक गांव पर स्थित घर के ऊपर बीजेपी का झंडा लहरा दिया।भाषण देते समय उक्त घर के ऊपर झंडा भी दिख रहा है। और सोमवार को एसपी प्रत्याशी नारद राय भी बोलते हुए कि घर में आग लगाया जा रहा है तथा रो पड़े माइक हाथ से छूट रहा है। जरा गौर से देखिए। जो तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।
 

Related Video