शादी में दूल्हे की गलती ने ले ली आर्मी के जवान की जान, जरूर देखें यह सबक लेने वाला वीडियो 

मामले को लेकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि शादी का समारोह रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित आशीर्वाद लॉन में चल रहा था। जहां फौजी की हत्या का मामला सामने आया।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 23 2022, 03:17 PM
Share this Video

सोनभद्र जनपद में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में आर्मी के जवान की मौत हो गई। यह हर्ष फायरिंग दूल्हे की ओर से की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। जवान बाबूलाल इस समय कश्मीर में तैनात थे और छुट्टियों पर घर आए थे। जिस बंदूक से गोली चली वह बाबूलाल यादव की ही थी। मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बंदूक को भी बरामद कर लिया है। 

गौरतलब है कि जवान बाबूलाल यादव रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में अपने दोस्त की शादी समारोह में पहुंचे हुए थे। इस बीच हर्ष फायरिंग में उन्हें गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पलभर में ही खुशियों का माहौल गम में बदल गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबूलाल ही पूरे परिवार का सहारा थे। 

Related Video