जम्मू से देवरिया पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, परिजनों ने की बदले की मांग

साथ ही सेकड़ो मीटर तिरंगा लेकर लोग चल रहे थे । शव यात्रा में सभी दलों के लोग भी शामिल थे । वही आपको बता दें कि शहीद संतोष यादव देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के टढ़वा गांव के रहने वाले थे । अपने पीछे संतोष ने पूरा भरा परिवार छोड़ा है । संतोष यादव की दो मासूम बच्चे हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है संतोष का छोटा भाई भी सेना में तैनात है । 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 22 2022, 02:38 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देवरिया: बीते शानिवार को जम्मू कश्मीर के सोपिया में आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष यादव यूपी के देवरिया जनपद के टड़वा गांव के रहने वाले थे। शहीद संतोष का पार्थिव शरीर आज देवरिया पहुंचा। जहां हजारों लोगों ने अपने शहीद बेटे को विनम्र आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, आपको बता दें कि रुद्रपुर के दुग्धेस्वर मंदिर से शहीद संतोष यादव की शव यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।  सभी की आंखें नम थीं। सैन्य वाहन में शहीद का शव रखा हुआ था और पीछे हजारों की जनता थी। साथ ही सैकड़ों मीटर तिरंगा लेकर लोग चल रहे थे । शव यात्रा में सभी दलों के लोग भी शामिल थे। अपने पीछे संतोष ने पूरा भरा परिवार छोड़ा है। संतोष यादव की दो मासूम बेटियां हैं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, संतोष का छोटा भाई भी सेना में तैनात है। 

Related Video