SP-RLD गठबंधन पर बोलीं स्मृति ईरानी, कहा- RLD को पड़ा वोट तो लाल टोपी वालों की होगी सरकार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा कि आपको लगता होगा प्रतियाशी हैंडपम्प लेकर घूम रहा है, मैं साइकल की बात कर रही हूं। लेकिन RLD को अगर वोट पड़ा और समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी। औरतों ने कह दिया है कि SP-RLD की सरकार नहीं बनने देंगे। अब मैं सुनने आई हूं कि भाईयों का क्या कहना है। औरतों ने इसलिए कहा क्योंकि यहां कई परिवारों की बेटियों का जलील किया गया था।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 06 2022, 06:58 PM
Share this Video

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का प्रचार काफी तेज से हो रहा है। चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी नेता प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में जनपद बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के जनसम्पर्क कार्यक्रम में दोघट गांव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पहुंची। उन्होंने जनसभा में संबोधन से पहले भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर नमन किया। उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

इज्जत पर आई बात, सारी बहनें हुई साथ
मंच से स्मृति ईरान ने कहा सहेन्द्र जी को बहनों की तरफ से बता दूं। जब बात इज्जत पर आती है तो सारी बहनें एक हो जाती है ना धर्म ना जाति। इकट्ठे हम एक ही कमल के निशान के पीछे हैं। हमारी वही पहचान है। भारत माता की जय।

राम भक्तों पर गोलियां क्यों चलवाई
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां क्यों चलवाई तो सपा नेताओं ने कहा था कि अगर मारना होता तो और मारते। इसलिए आज सहेन्द्र के लिए मात्र वोट मांगने नही आई हूं। हर उस राम भगत के लिए वोट मांगने आयी हूं, जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया था। 

SP-RLD की सरकार नहीं बनने देंगे
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा कि आपको लगता होगा प्रतियाशी हैंडपम्प लेकर घूम रहा है, मैं साइकल की बात कर रही हूं। लेकिन RLD को अगर वोट पड़ा और समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी। औरतों ने कह दिया है कि SP-RLD की सरकार नहीं बनने देंगे। अब मैं सुनने आई हूं कि भाईयों का क्या कहना है। औरतों ने इसलिए कहा क्योंकि यहां कई परिवारों की बेटियों का जलील किया गया था।

Related Video