रायबरेली के शिव मंदिर से आईं चौकाने वाली तस्वीरें, नंदी के पानी पीते देख लगा भक्तों का हुजूम

रायबरेली जनपद से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक मंदिर में नन्दी के मूर्ति के पानी पीने खबर चर्चा का विषय बना हुआ है इस मंदिर में शनिवार के शाम से ही भक्तों का तांता भी लगा है। यहां पहुंचने वाला हर भक्त खुद नन्दी को पानी पिलाकर उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो एक दूसरे के मोबाइल से होते हुये शहर में वायरल हो रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 06 2022, 02:02 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायबरेली जनपद से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक मंदिर में नन्दी के मूर्ति के पानी पीने खबर चर्चा का विषय बना हुआ है इस मंदिर में शनिवार के शाम से ही भक्तों का तांता भी लगा है। यहां पहुंचने वाला हर भक्त खुद नन्दी को पानी पिलाकर उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो एक दूसरे के मोबाइल से होते हुये शहर में वायरल हो रहे हैं। यही वजह है कि यहां देर रात तक भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। 

दरअसल पूरा मामला रायबरेली शहर के इंदिरा नगर स्थित हनुमान मंदिर का है। यहीं शिव मंदिर भी है। इसी मंदिर के व्यस्थापक शिवा मिश्रा शाम को मंदिर की साफ सफाई कर अपने घर गए थे। तभी पास की रहने वाली एक महिला ने शिवा के घर पहुंच कर बताया कि नंदी बाबा जल पी रहे हैं। शिवा ने भी मंदिर में पहुंच कर जल पिलाया। शिवा का दावा है कि चम्मच में जल देने के बाद एक भी बूंद इधर उधर न होकर नन्दी बाबा के मुहं में ही जा रहा है। इस कि सूचना आस पास के लोगों को हुई तो यहां भक्तों का तांता लग गया।

Related Video