दिवाली से पहले जीएसटी टीम ने की छापेमारी, घंटों चली जांच में मांगे गए दस्तावेज तो उड़ गए व्यापारी के होश

दिवाली से पहले भगतजी स्वीट्स पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान वहां क्रय-विक्रय का बिल मांगा गया तो वह उपलब्ध नहीं हो सका। घंटों जांच के बाद अधिकारी देर रात वापस गए। 

Share this Video

उत्तरप्रदेश के जनपद शामली में सहारनपुर से आई है जीएसटी की टीम ने शामली जीएसटी की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शहर स्थित भगत जी स्वीट्स पर छापेमारी की। टीम ने दुकान में रखे सामान का क्रय विक्रय का बिल मांगा तो दुकानदार कोई भी बिल निकाल नहीं पाया। करीब 5 घंटे तक चली इस जांच में पता चला कि जो टैक्स रिटर्न व्यापारी द्वारा फाइल किया गया है वह बहुत ही कम है जबकि जांच के दौरान सेल बहुत अधिक पाई गई है। फिलहाल पुलिस देर रात तक जांच कर वापस लौट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर सहारनपुर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर मनोज विश्वकर्मा व ज्वाईंट कमिश्नर उमा शंकर ने शामली जीएसटी टीम को साथ लेकर शहर के नाला पटरी स्थित अंशुल मित्तल की मिठाई की दुकान भगतजी स्वीटस पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने दुकान संचालक से क्रय विक्रय करने का बिल मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। दुकानदार द्वारा ग्राहकों को कोई बिल नही दिया जा रहा था। इसके बाद उन्होने दुकान के स्टॉफ की जांच की तो एक दुकान से भारी मात्रा में कई हजार किलो मिठाईयां व खाली डब्बे बरामद किए, जिनका भी बिल दुकानदार के पास नही मिल सका। छापेमारी करने आई टीम ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनको सूचना मिल रही थी कि दुकानदार द्वारा किसी को भी बिल नहीं दिया जा रहा है। 

Related Video