शामली: बिटोड़े में मिले नर कंकाल का खुला रहस्य, पिता ने ही अपनी बेटी को दर्दनाक मौत देकर जलाया था शव 

शामली जनपद में मिले नर कंकाल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल एक पिता ने  अपनी ही बेटी की हत्या के बाद उसके शव को यहां पर जला दिया था। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

| Updated : Sep 11 2022, 05:52 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में हॉरर किलिंग की वारदात सामने आई है। जहां पर एक पिता ने अपनी बेटी को पहले तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद उसके शव को बिटोड़े में रखकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने हॉरर किलिंग की इस रहस्यमई घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के शामली शामला गांव का है जहां पर कल पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बिटोड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को सील करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जांच पड़ताल में पुलिस को जले हुए भी थोड़े से कुछ नर कंकाल की हड्डियां मिली तो वही कुछ कंगन और चूड़ियां भी दिखाई दी। जिससे पुलिस को प्रतीत हुआ कि यह अवशेष जिसके हैं वह संभवतः कोई महिला है। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बिटोडे में जो हड्डियां मिली है वह गांव के ही रहने वाली एक युवती की है। जब पुलिस ने परत दर परत मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया।

Related Video