शामली: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हो गया खाक

शामली में एक मकान में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता उससे पहले ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। खंभे में चिंगारी के बाद यह पूरी घटना सामने आई।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 10 2022, 04:22 PM
Share this Video

शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जैन बिहार में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। 2 से 3 घंटे ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

आपको बता दें मामला जनपद शामली के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जैन बिहार का है। जहां देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। जिसमें बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी। लेकिन 3 घंटे बाद की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू किया गया। इस दौरान लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित का कहना है मकान के बाहर एक बिजली का खंभा लगा हुआ है जिस पर अनेकों तार भी मौजूद हैं। जब लाइट कम या तेज होती है तो उस खंभे पर इस स्पार्किंग होती है। घर में लकड़ी का काम चल रहा था और फाइबर पड़ी हुई थी। जैसे ही उसमें चिंगारी उठी तो वह फाइबर पर जाकर गिर गई। जिससे फाइबर में आग लग गई और पूरे घर में आग लगती चली गई। घर में रखा सारा कीमती सामान भी इस बीच जलकर खाक हो गया।

Related Video