'हिजाब विवाद' पर बोले RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार, हिजाब का मामला कट्टरपंथियों का एक बड़ा षड्यंत्र
सोशल मीडिया से लेकर कई नेताओं तक सभी इस विवाद पर अपनी अपनी राय साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उन्होंने कहा कि कुछ चरमपंथी छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल गया है। सोशल मीडिया से लेकर कई नेताओं तक सभी इस विवाद पर अपनी अपनी राय साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उन्होंने कहा कि कुछ चरमपंथी छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
आरएसएस नेता इंद्रेश कहा कि हमेशा जींस पहने नजर आने वाली मुस्लिम लड़की मुस्कान खान के माध्यम से कुछ चरमपंथी हमारे देश और इस्लाम धर्म को बदनाम करने में लगे हैं, इनका ये रवैया साबित करता है कि चरमपंथी बेटियों को शिक्षा से दूर ले जा रहे हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।