अस्पताल में ताला लगे कमरों को देखकर भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, टॉयलेट की गंदगी देखकर CMS को लगाई फटकार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद ही गाड़ी चलाकर दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों पर घूमकर मरीजों के इलाज की सुविधाओं का जायजा लिया। लखनऊ, बाराबंकी तथा सीतापुर के बाद अब वाराणसी की बारी है। 

/ Updated: Apr 30 2022, 01:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बीमारी से उबारने के अभियान में लगे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद ही गाड़ी चलाकर दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों पर घूमकर मरीजों के इलाज की सुविधाओं का जायजा लिया। लखनऊ, बाराबंकी तथा सीतापुर के बाद अब वाराणसी की बारी है। 

परिसर में गंदगी देखने के बाद सीएमस को लगाई फटकार
राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बीमारी से उबारने के बड़े अभियान में लगे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का औचक निरीक्षण जारी है। इसी कड़ी में वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे। करीब दस मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल परिसर में घूमते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही लोगों ने पहचाना तो हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल परिसर में वार्ड से लेकर अन्य जगहों पर गंदगी देखने के बाद ब्रजेश पाठक ने सीएमस को कड़ी फटकार लगाई। 

छुट्टी में रहने वाले लोगों के बारे में सीएमएस ने किया स्पष्टीकरण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कुर्ता पायजमा की जगह शर्ट और पैंट पहनकर आम आदमी की तरह अस्पताल पहुंचे थे। शुक्रवार शाम उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ का भी निरीक्षण किया था। अस्पताल में खामियां मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई थी। तो वहीं शनिवार की सुबह दीनदयाल उपाध्याय जिला के सीएमएस के कमरे में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री व राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच भी की। इस दौरान छुट्टी में रहने वाले लोगों के बारे में सीएमएस ने स्पष्टीकरण तलब किया।