वाराणसी: पीएम मोदी के कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, अग्निपथ योजना को विरोध प्रदर्शन के बीच उठाया गया कदम

अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच वाराणसी में पीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। इस बीच कई जगहों पर बैरिकेडिंग और पुलिस बल लगाया गया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 17 2022, 05:11 PM
Share this Video

अग्निपथ योजना को लेकर यूपी के कई जनपदों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इस बीच वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। यहां सुबह से ही भारी संख्या में फोर्स की तैनाती देखी गई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अलग-अलग जगहों पर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है उसी बीच पीएम मोदी के वाराणसी स्थित कार्यालय के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस बीच वहां कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई। 

आपको बता दें कि जनपद में भी कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई। जिसके बाद पुलिस की ओर से एहतियातन यहां पीएम मोदी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। पुलिस यहां पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर दिखाई पड़ रही है। इसी के साथ आसपास के इलाके में भी कई जगहों पर पुलिस बल मुस्तैद है।

Related Video