यूपी में खुले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूलों की हैं विशेष तैयारियां
आज से काशी के स्कूल भी कोरोना नियमों के साथ खुल गए। सभी कक्षाओं में 50 परसेंट छात्रों को ही बैठाया जायेगा वहीं आपको बता दें कि वाराणसी के बंगाली टोला स्थित इंटर कालेज में 100% बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है।
वाराणसी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक बयान में कहा कि सोमवार से प्रदेश स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। यूपी में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज 7 फरवरी 2022 से खुलेंगे। कक्षाओं का संचालन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। सभी स्कूल तथा उच्चतर कक्षाओं के सभी डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कोरोना गाइडलाइंस जैसे मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना समेत समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सात फरवरी से अगले आदेशों तक खुले रहेंगे। आज से काशी के स्कूल भी कोरोना नियमों के साथ खुल गए। सभी कक्षाओं में 50 परसेंट छात्रों को ही बैठाया जायेगा वहीं आपको बता दें कि वाराणसी के बंगाली टोला स्थित इंटर कालेज में 100% बच्चों को वैक्सीनेट किया गया हैा।