यूपी में IT रेड पर सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, कहा- अखिलेश यादव का है अगला नंबर, देखें वीडियो

मंत्री सतीश द्विवेदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा रेड पड़ने से चिंतित क्यों है।अखिलेश यादव के घर मे तो रेड नही पड़ रहा है। कहीं वो तो काला धन नही रखे है कि अगला नम्बर उनका हो।
 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 05 2022, 08:39 PM
Share this Video

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज में शाहपुर से सिंगार जोत मार्ग लगभग 22 किलोमीटर बहुत जर्जर था, जिसका बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (satish dwivedi), व डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शिलान्यास किया। इसकी लागत लगभग 46 करोड़ है। वहीं, मन्नी जोत चौराहे पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहीं अखिलेश यादव भी काला धन तो नहीं रखे हैं, अगर नंबर उन्हीं का हो। 

UP IT रेड से चिंतित क्यों है सपा
मंत्री सतीश द्विवेदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा रेड पड़ने से चिंतित क्यों है।अखिलेश यादव के घर मे तो रेड नही पड़ रहा है। कहीं वो तो काला धन नही रखे है कि अगला नम्बर उनका हो। वहीं, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों का एक ही दवा है इन सबकी ताकत मस्जिद ही है। मस्जिदों में CCTV कैमरा लगा दिया जाए। मदरसों की मान्यता रद्द कर बेसिक शिक्षा से जोड़ा दिया जाए तो सारे आतंकवाद फिर अपने आप समाप्त हो जाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के लोगों के पास 300 से 400 करोड़ नगदी मिल रही है। अब तो ऐसा कुछ नियम बनाना पड़ेगा कि जब सपा व बसपा विपक्ष में रहे तो भ्रष्टाचारी और कर चोरी करने वाले व्यक्ति के ऊपर रेड न पड़े।

Related Video