सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

कानपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पर सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान पर पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया और देवर और देवरानी पर भी आरोप लगाया है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 27 2022, 07:23 PM
Share this Video

कानपुर : यूपी के कानपुर से एक बार तीन तलाक का मामला सामने आया है। कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के सगे भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया और केस भी दर्ज कराया है। दहेज मांगने और मारपीट का भी आरोप है। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद केस दर्ज हुआ है, इसमे मुख्य आरोपी के भाई व उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
डिफेंस कॉलोनी निवासी अंबरीन फातिमा की 25 मार्च 2009 को फरहान सोलंकी के साथ निकाह हुआ था। अंबरीन के मुताबिक 8 सितंबर 2019 को फरहान ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत चकेरी थाने में की पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद अंबरीन ने आरोप लगाया कि विधायक के दबाव में पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की है। जिसके बाद अंबरीन ने मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस कमिश्नर से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इसको संज्ञान में लेकर तुरंत एक्शन लिया है।

Related Video