The kashmir files देखने पहुंचे अयोध्या के संत और VHP नेता, कहा- खुद कश्मीर जाकर देखा था इससे भी भयावह दृश्य
कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार व बर्बरता पर बनी कश्मीर फाइल्स फिल्म आज अयोध्या के संतो ने शहर के पैराडाइज सिनेमा हॉल में देखी है।इस फ़िल्म को देखने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद व वीएचपी के सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि इससे भी भयावह दृश्य कश्मीर का था।
अयोध्या: कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार व बर्बरता पर बनी कश्मीर फाइल्स फिल्म आज अयोध्या के संतो ने शहर के पैराडाइज सिनेमा हॉल में देखी है।इस फ़िल्म को देखने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद व वीएचपी के सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि इससे भी भयावह दृश्य कश्मीर का था। 1985-90 के दौरान वे खुद कश्मीर गए थे। उनके साथ अशोक सिंघल और गिरिराज किशोर थे।
इससे भी भयावह दृश्य संतो ने देखा था। उन्होंने कहा 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा कर बदला ले लिया।वही अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश नहीं भूल सकता।तो वही अयोध्या के संत वरुण दास ने कहा इस फिल्म में हकीकत दिखाई गई।फिल्म के प्रमोशन पर मना करने पर कपिल शर्मा के शो को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। इस दौरान एक दर्जन से अधिक संतो ने कश्मीर फाइल फ़िल्म देखी।