बीजेपी के लिए वोट मांगने सड़कों पर उतरी संतों की टोली, कहा-जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

एक समय था जब जय श्री राम का नारा लगाने से और भगवा धारण करने से यह लोग परहेज करते थे। आज इन्हे संतों की याद आ रही है यह कभी संतों का ना सम्मान किए हैं ना करेंगे।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 22 2022, 02:01 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: मंदिरों से संत-महंत योगी को सत्ता के सिंहासन पर बैठाने के लिए अपने मंदिरों से कई टोलियां बनाकर निकल पड़े हैं। अयोध्या में लोगों से वोट मांग रहे हैं तो कुछ सिराथू गए हैं। डिप्टी सीएम केशव मौर्या के लिए वोट मांगने के लिए। संतो ने सपा शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि इनके शासनकाल में 84 कोसी परिक्रमा पर रोक लगा दी गई थी और संतों को जेल में ठूंस दिया गया था। यह सरकार मंदिर नहीं मस्जिद बनवाने वाली सरकार है। आज चुनाव के समय इन्हें संत याद आ रहे हैं। एक समय था जब जय श्री राम का नारा लगाने से और भगवा धारण करने से यह लोग परहेज करते थे। आज इन्हे संतों की याद आ रही है यह कभी संतों का ना सम्मान किए हैं ना करेंगे।

Related Video