अचानक भरभरा कर गिरी कच्चे मकान की छत, मलबे में दबने से 4 साल के मासूम की हुई मौत
सहारनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इस दौरान घर में सो रहे 3 बच्चे सहित चार लोग मलबे में दब गए.ॉ। महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में बेहट कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कच्चे मकान की छत गिरने से उसके मलबे में दबने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इतना ही नहीं बच्चे की मौत के बाद उसका पिता बेहोश हो गया।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार की सुबह 6 बजे हुआ। गांव भोजेवाला निवासी मेहरबान अपने पुत्रों शिफात (4) उजैर (5) और उमैर (7) के साथ अपने कच्चे मकान के अंदर सोया हुआ था। उसकी पत्नी अंजुम दो साल की बेटी उमैरा के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी। सुबह के समय अचानक मकान की छत की कड़ी टूटने से छत भरभराकर गिर गई, जिससे मेहरबान और उसके तीनों बेटे मलबे में दब गए। मेहरबान की पत्नी अंजुम ने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया। आसपड़ोस के लोगों की भीड़ ने मलबा हटाकर मेहरबान और तीनों बेटों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चार वर्षीय शिफात ने दम तोड़ दिया। परिजन और ग्रामीण शिफात के शव को वापस गांव ले आए, जबकि मेहरबान और उसके दो अन्य बेटों उजैर व उमैर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मासूम बच्चे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।